अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,ज्योतिष न्यूज़। हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि पर होली का पर्व मनाया जाता है जो कि रंगों का त्योहार होता है इस दिन लोग एक दूसरे को अबी, गुलाल लगाकर अपनी खुशियां बाटते हैं होली का त्योहार देशभर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है
इस बार होली 25 मार्च दिन सोमवार को पड़ रही है इससे एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें होलिका दहन के दिन करने से सभी दुखों व परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है और धन प्राप्ति के योग बनते हैं, तो आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में।
होलिका दहन पर करें ये उपाय—
ज्योतिष अनुसार होलिका दहन के दिन आग में पांच लौंग और कपूर डालें और लौंग जल जाने के बाद अपने माथे से लगाएं। माना जाता है कि इस आसान से उपाय को करने से मानसिक शांति की प्राप्ति होती है और सभी दुखों से भी छुटकारा मिल जाता है। इसके अलावा होलिका दहन के दिन अपने सिर से सूखा नारियल वार कर आग में डाल दें।
इससे बुरे प्रभाव से छुटकारा मिल जाता है साथ ही होलिका दहन के दिन दो लौंग लें और उसे घी में डुबोकर रख दें। इसके बाद संध्याकाल के समय घी में भीगे हुए लौंग को होलिका दहन के समय पान के पत्ते और बताशे के साथ आग में डाल दें। इस उपाय को करने से लाभ मिलता है और आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं।