अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

हैदराबाद कांड के बाद देशभर में मोदी सरकार ने महिला सुरक्षा को लेकर किया ये बड़ा ऐलान…

आये दिन हर मीडिया चैनल या न्यूज़ पेपर हमें महिलाओं से जुड़ी कई तरह की आपराधिक खबरें पढ़ने को मिल जाती है.महिलाओँ के खिलाफ लगातार बढ़ रही अपराध की घटनाओं को देखते हुए अब केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.दरअसल महिला सुरक्षा को लेकर देशभर के सभी पुलिस थानों में स्पेशल डेस्क बनाए जाएंगे.यह योजना सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की जाएगी. सभी राज्यों में पुलिस स्टेशन को महिलाओं के अनुकूल और पहुंच योग्य बनाने के लिए महिला सहायता डेस्क बनाने का फैसला लिया गया है.इससे कोई भी महिला स्टेशन में अपनी शिकायत महिला डेस्क पर आसानी से कर सकेंगी.इस डेस्क पर विशेष रूप से महिला पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जाएगा,साथ ही इस मसले पर पर फास्ट सुनवाई और कड़ी कार्रवाई का प्रावधान किया गया है.

महिला हेल्प डेस्क के अधिकारियों को महिलाओं के प्रति संवेदनशील होने के लिए प्रशिक्षक किया जाएगा.ये हेल्प डेस्क कानूनी सहायता तथा परामर्श आश्रय पुनर्वास और प्रशिक्षण आदि की सुविधा देने के लिए एक्सपर्ट वकीलों,मनोवैज्ञानिक तथा गैर सरकारी संगठनों और विशेषज्ञों के पैनल को सूचीबद्ध करेगी.दोस्तों आपके हिसाब से देशभर में महिलाओं के सुरक्षा को लेकर सरकार को और क्या कदम उठाने चाहिए इस बारे में आप अपनी राय को नीचे कमेंट में शेयर कर सकते है.