अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से ट्रक ड्राइवर की मौत

भोपाल। राजधानी में हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से मौत के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं। अवधपुरी के बाद अब सूखीसेवनिया में ऐसा ही एक हादसा हो गया। यहां एक ट्रक चालक की हाईटेंशन लाइन से करंट लगने पर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय ट्रक ड्रायवर ट्रक के ऊपर चढ़कर कुछ काम कर रहा था, तभी उसका हाथ ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तार को छू गया। उसे तत्काल हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल कर्मियों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

सूखी सेवनिया पुलिस के मुताबिक रातीबड़ निवासी 30 साल का सुनील वर्मा ट्रक चालक था। वह मंगलवार को ट्रक लेकर सूखी सेवनिया आया था। यहां उसने देखा कि ट्रक के ऊपर से काफी आवाज आ रही है तो उसने सड़क किनारे ट्रक को रोका और उसके ऊपर चढ़ गया। जहां उसने देखा कि पुराना लोहे का सामान रखा है, और उससे आवाज हो रही है। वह उसे सुधारने लगा, उसी समय उसका हाथ अचानक से ऊपर गया तो उसका हाथ हाईटेंशन लाइन के तार से टकरा गया। इससे उसे जोरदार करंट लगा और वह ट्रक से नीचे आकर गिरा। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया और शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

अवधपुरी में भी तीन दिन पहले हुई थी महिला की मौत – अवधपुरी के अनुपम नगर इलाके में रहने वाली राधा तिवारी 45 वर्ष घर के बाहर खड़ी थी। अचानक से हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर उन पर गिर गया था। उनको करंट लगा तो अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में यही कारण बताया कि तार टूटने के बाद जाकर उनके हाथ से टकराया था।

See also  सुसाइड करने से पहले युवक ने वीडियो बनाया, स्टेटस में डालकर ट्रेन के आगे कूदा