अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर : बोरियाकला स्थित हनुमान मंदिर में घुसकर आरोपियों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर उसमें लगी चंडी की आंख चुरा ली | इस मामले में स्थानीय निवासियों ने पुलिस में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ग कराइ है| पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है | बोरियाकला निवासी पवन साहू ने बताया की मठपारा हांड़ी डबरी तालाब के पास ग्राउंड में हनुमान और शिव मंदिर स्थापित है| शुक्रवार सुबह 5 बजे वह जब पूजा करने मंदिर गये तो देखा की बजरंगबली की प्रतिमा क्षतिग्रस्त थी| शुक्रवार सुबह 5 बजे वह जब पूजा करने मंदिर में गए तोह देखा की बजरंगबली की प्रतिमा क्षतिग्रस्त थी | मूर्ति में लगे चाँदी का नयन भी गायब है | इस मामले में निवासियों ने मुजगहन थाने में एफआईआर दर्ग कराई है | पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है|