अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

सुकमा-दंतेवाड़ा बॉर्डर में मुठभेड़, 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, छत्तीसगढ़। सुकमा-दंतेवाड़ा बॉर्डर में डीआरजी और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली मारा गया है। फ़िलहाल आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है. गोलीबारी की पुष्टि आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने की है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सुंदरराज पी. ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के सीमावर्ती इलाके नहनी गुडरा गांव के जंगल में नक्सली गतिविधि की सूचना पर बृहस्पतिवार को दंतेवाड़ा के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दल को गश्त पर भेजा गया था।

इस दौरान नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी की जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर बाद नक्सली वहां से भाग गए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह जब सुरक्षा बल के जवान सुकमा जिले के बिंद्रापानी गांव के करीब जंगल में थे तब एक बार फिर नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। आईजी ने बताया कि हमले के बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई जिसके बाद नक्सली वहां से भाग गए। बाद में, जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर छानबीन की तब वहां एक नक्सली का शव, हथियार और अन्य सामान बरामद किया गया।

यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है। इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे, इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें, साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए देखते रहे अनादि न्यूज़ डॉट कॉम।

See also  पीएमओ की गलती की वजह से सांसदों की जगह पत्रकारों को चले गए सरकार के सीक्रेट डॉक्‍यूमेंट्स

Related posts: