अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवा रायपुर में ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव 2.0 (AISC 2.0) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्टील व्यवसायियों को छत्तीसगढ़ में निवेश हेतु आमंत्रित करते हुए कहा – “स्टील उत्पादन में छत्तीसगढ़ देश में तीसरे स्थान पर है। सर्वाधिक बिजली उत्पादन, लौह अयस्क और कोयले की प्रचुर मात्रा छत्तीसगढ़ को स्टील उद्योग के लिए अनुकूल अवसर प्रदान करते हैं। हमने निवेश को बढ़ावा देने के लिए नई औद्योगिक विकास नीति लागू की है। छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति के माध्यम से सरकार ने 5 लाख नए रोजगार के सृजन का लक्ष्य रखा है। इससे उद्योगों के लिए स्थानीय स्तर पर कुशल कार्यबल उपलब्ध हो सकेगा।”