अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

सिर्फ 16 मिनट में हुई दहेज मुक्त शादी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, जांजगीर।  जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है , शादी का नाम सुनते ही हमारे मन में सजे-धजे दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर और बारात में बजते ढोल-ताशे की झलक दिख जाती है पर रविवार को एक ऐसी शादी हुई, जिसमें गुरु वाणी से 16 मिनट में विवाह संपन्न करा दिया गया। यह एक दिवसीय सत्संग शिविर में देखने को मिला। यहां 1 जोड़े का दहेज मुक्त विवाह (रमैनी) कराकर दहेज की परंपरा को बंद करने का संदेश दिया गया। सक्ती स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन में रविवार को संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में दहेज मुक्त विवाह, आध्यात्मिक सत्संग, रक्तदान शिविर व देहदान संकल्प फॉर्म भराया गया। संत रामपाल ने अनुयायियों से दहेज, नशा और व्यभिचार मुक्त समाज बनाने की अपील की। इस दौरान 1 जोड़े की दहेज मुक्त विवाह कराया गया। इसमें कोई फिजूलखर्ची नहीं की गई। बिना किसी दिखावे और आडंबर के​ बिना पवित्रता और सादगी के साथ गुरुवाणी से सिर्फ 17 मिनट में विवाह कराया गया। इसमें डभरा निवासी मनहरण दास चंद्रा के साथ मालखरौदा निवासी पिंकी दासी चंद्रा का विवाह हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में संत रामपाल जी महाराज के अनुयायी और सेवादार मौजूद रहे।

See also  छत्तीसगढ़: दोपहर में रहेगी तेज गर्मी, शाम को बूंदाबांदी के आसार