अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

जानिए

सिगरेट के मुकाबले ज्यादा जानलेवा है हुक्का…

हुक्का पीना सिगरेट के मुकाबले ज्यादा नुकसानदेह है और इससे कैंसर जैसी बीमारियां होने के चांसेज ज्यादा हैं। सेंटर्स फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक, हुक्का पीते वक्त आम तौर पर एक घंटे में कोई शख्स 200 बार कश लगाता है। वहीं, एक सिगरेट औसतन 20 कश तक चलती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट के कार्डियोलॉजिस्ट अमर सिंघल के मुताबिक, ‘स्मोकिंग न करने वालों को हुक्के से उठने वाला धुआं भी बहुत नुकसान पहुंचाता है।

इसमें न केवल तंबाकू का धुआं बल्कि हीट पैदा करने वाले उस सोर्स का भी धुआं मिला होता है, जिसका हुक्के में इस्तेमाल होता है। चूंकि हुक्के में लोग कम वक्त में ज्यादा धुआं अंदर लेते हैं, इसलिए इंसानी फेफड़ों को ज्यादा नुकसान पहुंचता है।

इसकी वजह से सांस लेने में दिक्कत, मेननजाइटिस और ब्रांकाइटिस जैसी बीमारियां हो सकती हैं।’