अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

साल के आखिर महीने में इस धांसू कार की हुई हिंदुस्तान में एंट्री…

MG Motor India ने MG Hector की शानदार कामयाबी के बाद भारतीय मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को पेश कर दिया है. MG ZS EV में आपको बिल्कुल वही स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं, जो UK में बेची जा रही मॉडल में दिए गए हैं. यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार की असेंबलिंग कंपनी के गुजरात हलोल प्लांट में होगी. भारतीय मार्केट में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Kona से होगा. हालांकि, कंपनी MG ZS EV की कीमतों पर से जनवरी 2020 में पर्दा हटाएगी. गति की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक कार महज 8 सेकेंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति हासिल कर लेती है. नयी ZS EV में प्रयोग की गई बैटरी IP67 सर्टिफाइड है, जिस पर पानी व धूल का प्रभाव नहीं पड़ता है.

MG ZS EV में 44.5 kWh का बैटरी पैक दिया है. इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 340 किलोमीटर का रेंज मिलता है. सरल भाषा में कहें तो यह इलेक्ट्रिक कार फुल सिंगल चार्ज पर बिना रुके 340 किलोमीटर तक चलती है. 50 kW DC के चार्जर के प्रयोग से इसकी लिथियम-ऑयन बैटरी केवल 40 मिनट में ही 80 फीसद तक चार्ज हो जाती है. वहीं, 7.4 kW के चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में 7 घंटे तक का समय लगता है.

कंपनी की तरफ से ZS EV के सभी कारों में 7.4 kWh का चार्जर दिया जाता है. इसकी बैटरी को सिंक्रोनस मोटर के जरिए ताकत मिलती है, जो 141 bhp की मैक्सिमम क्षमता व 353 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार में ओवर-द-एयर (OTA) तकनीक का प्रयोग किया गया है.

See also  देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने 2568 ब्रांच पर लगाया ताला, जानें क्या है वजह?

कंपनी का बोलना है कि ZS EV इलेक्ट्रिक कार की हिंदुस्तान की सड़कों पर 1 लाख किलोमीटर की टेस्टिंग की गई है. कंपनी की तरफ से इसमें आपको 15 Ampere प्लग के लिए ऑन बोर्ड चाजिंग केबल दिया गया है.