अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

सलमान खान ने इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का दबंग, अपने फेवरेट क्रिकेटर का भी किया खुलासा…

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है। इतना ही नहीं बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान भी धोनी के बड़े फैन हैं और उन्होंने धोनी को भारतीय क्रिकेट टीम का असली दबंग बताया है।

सलमान खान भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के प्री मैच शो ‘क्रिकेट लाइव’ पर पहुंचे थे सलमान ने बल्लेबाज केदार जाधव के साथ अपने लगाव के बारे में बात की, हालांकि उन्होंने धोनी को फेवरेट क्रिकेटर बताते हुए धोनी की ‘दबंग’ शैली की कितनी तारीफ की।

शो के दौरान सलमान ने कहा, ‘मैं केदार जाधव को व्यक्तिगत रूप से भी जानता हूं, वहीं मेरे पसंदीदा खिलाड़ी एमएस धोनी हैं। वह दबंग खिलाड़ी हैं।’ वहीं सलमान के साथ दबंग में खलनायक की भूमिका निभा रहे अभिनेता किच्चा सुदीप ने कहा, ‘मेरा पसंदीदा खिलाड़ी वो होता है, जो खेल वाले दिन अच्छा प्रदर्शन करता है।’

सुदीप ने आगे कहा, ‘सभी खिलाड़ियों का सम्मान करता हूं, लेकिन मेरे ऑल टाइम फेवरेट अनिल कुंबले सर है और मुझे रोहित शर्मा भी पसंद हैं।’

बता दें कि सलमान खान की फिल्म दबंग-3 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है, जो साल 2010 में आई फिल्म दबंग का सीक्वल है। सलमान खान इस फिल्म में एक बार फिर चुलबुल पांडये के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में सलमान के साथ साउथ के मशहूर एक्टर किच्चा सुदीप खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा और उनके भाई अरबाज खान दिखाई देंगे।

See also  शांति से धरना-प्रदर्शन पर भी रोक लगा सकती है सरकार, जानिए ये तगड़ी कानूनी ताकत...