अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

सनसनीखेज हत्या के मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, आपसी रंजीश के वजह से दिया था अंजाम

भिलाई।   हाल ही में मामूली विवाद में एक युवक की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि तीसरा आरोपी फरार हो गया था. जिसकी आज गिरफ्तारी हो गई है. पुलिस ने मुख्य आरोपी भीखम चेलक को बुधवार को सिरसा गेट के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी गाड़ी का इंतजार कर रहा था. उसी समय पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया हुआ चाकू बरामद कर लिया है.
छत्तीसगढ़ आप प्रमुख ने केजरीवाल के रायपुर दौरे को बताया अहम दरअसल, ये पूरा मामला दुर्ग के कुम्हारी थाना क्षेत्र का है. यहां 11 अगस्त को रामपुर चोरहा गांव में दो पक्षों में विवाद हुआ. एक पक्ष ने चाकू से एक युवक पर कई बार वार किया. चाकू के वार से युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने इस मामले में पहले एक पिता-पुत्र को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस केस में मुख्य आरोपी फरार था, जिसे गिरफ्तार कर लिया है.
रविवि के प्रभारी कुल सचिव से अवैध वसूली! बता दें कि 11 अगस्त को हितेश देशलहरे ने थाना कुम्हारी में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार हितेश के बुआ का लड़का कमल खूंटे उसके पड़ोस में रहता था. 10 अगस्त की रात करीब 11.45 बजे कमल और हितेश अस्पताल से घर पहुंचे. उस समय कमल खूंटे के घर के सामने भीखम चेलक और मुकेश गाली-गलौज कर रहे थे. समझाने पर मुकेश वहां से चला गया. लेकिन भीखम चेलक हितेश और कमल के साथ धक्का मुक्की करने लगा. आवाज सुनकर भीखम के रिश्तेदार गणेश और उसका बेटा गौतम भी वहां आ गया. सभी मिलकर गाली-गलौज करने लगे. भीखम और उसके रिश्तेदारों ने दोनों पर चाकू से वार कर दिया. हितेश वार देखकर इधर-उधर भागने लगा. हालांकि कमल को गणेश और गौतम ने पकड़ लिया. भीखम चेलक हत्या करने की नीयत से कमल के पेट में कई बार चाकू से वार कर दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बता दें कि मुख्य आरोपी पहले भी कमल और उसके पिता के साथ गाली-गलौज करता रहता था.
See also  घूसखोर CEO को तीन साल कैद: दुकान के लिए स्वीकृत राशि देने मांगी थी रिश्वत, ACB ने पकड़ा था 20 हजार रुपये लेते

Related posts: