अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश राजनीति

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा 3 दिवसीय भारत दौरे पर, डिजिटल इंफ़्रा पर हो सकती है डील

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली:  श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपनी 3 दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुँच गए है। 23 सितम्बर को राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी राष्ट्रपति के रूप में पहली विदेश यात्रा है। दिसानायके पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। इसके बाद बोधगया भी जाएंगे। उनके साथ विदेश मंत्री विजिता हेराथ और वित्त उप मंत्री अनिल जयंता फर्नांडो भी है। इस यात्रा के दौरान डिजिटल इंफ़्रा डील हो सकती है। बता दें की अनुरा 10 माह में दूसरी बार भारत आए है हालाँकि पिछली बार वे पीपीपी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। राष्ट्रपति अनुरा ने रविवार शाम भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और एनएसए अजित धोबल से मुलाकात की। वार्ता में श्रीलंका में अधिक भारतीय पर्यटकों को लाने , कृषि क्षेत्र को आधुनिक बनाने और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने पर भी समझऔता होने की संभावना है।

See also  नेपाल के काठमांडू में 6.0 तीव्रता का भूकंप, बिहार, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए झटके