अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी , पुलिस ने पश्चिम बंगाल से आरोपी को पकड़ा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर :  ऑनलाइन ठगी करने वालों पर साइबर पुलिस की टीम लगातार कारिवाई कर रही है| शेयर ट्रेडिंग में लाखों का झांसा देकर ठगी करने वाले एक और आरोपी को 24 परगना पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है| साइबर पुलिस ने बताया की राजधानी के आशीष कृष्णानी ने देवेन्द्रनगर थाने में एफआईआर दर्ग कराई थी की शेयर ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा कमाने का झांसा देकर उनसे 94 लाख की ठगी की गई है | आरोपी ने अलग – अलग किश्तों में उन्से रकम जमा कराई | एफआईआर के बाद रेंज साइबर थाने की पुलिस ने इसकी जाँच शुरू कर दी है| रकम जिन खातों में ट्रान्सफर की गई थी उसकी पूरी जानकारी निकली गई | जाँच में ही पता चला की काशीपुर साउथ 24 परगना वेस्ट बंगाल में रहने वाला 42 साल का अब्दुल रहमान इस ठगी में शामिल है | उसने केवल 12 वीं तक की पढाई की है| अपने इलाके में वह ठेकेदारी का काम करता है| कम पढ़ा लिखा होने क बावजूद उसने भाई -भाई  इंटरप्राइजेज के नाम से फर्जी फर्म बनाई| इस नाम से बैंक में खाता भी खुलवाया | इसके बाद वो लोगों को झांसा देता था की शेयर बाज़ार में जितनी बड़ी रकम निवेश करेंगे उतना मुनाफा मिलेगा|

See also  मुर्गी वाहन हादसे का शिकार, 2 लोगों की मौत