अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के इस हफ्ते डूबे एक लाख करोड़ रुपये…

शेयर बाजार में इस हफ्ते सूचीबद्ध 10 में से सात कंपनियों के एक लाख करोड़ डूब गए। इनमें सबसे ज्यादा नुकसान एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज को उठाना पड़ा। इस नुकसान का असर कंपनियों के बाजार पूंजीकरण पर भी देखने को मिला। हालांकि तीन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में इजाफा देखने को मिला।

एचडीएफसी बैंक को हुआ 30 हजार करोड़ का नुकसाननिजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी को शुक्रवार को समाप्त हुए कारोबारी हफ्ते में 30 हजार करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। बैंक का मार्केट कैप 30,198.62 करोड़ रुपये घटकर 6,50,446.47 करोड़ रुपये रह गया। वहीं निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई का एम-कैप 22,866.93 करोड़ रुपये घटकर 2,67,265.32 करोड़ रुपये रह गया। कोटक महिंद्रा बैंक का एम-कैप 15,624.6 करोड़ रुपये घटकर के 2,98,413 करोड़ रुपये रह गया।

HUL को हुआ इतने करोड़ का नुकसान

देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का एम-कैप 14,287.76 करोड़ रुपये घटकर के 4,20,774.52 करोड़ रुपये हो गया। वहीं हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी 10,178.84 करोड़ रुपये घटकर के 3,41349.33 करोड़ रुपये रह गया। एक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बजाज फाइनेंस के एम-कैप में 9,437.91 करोड़ रुपये की कमी देखने को मिली। यह 2,26,309.33 करोड़ रुपये रह गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ 824 करोड़ रुपये का नुकसान

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज को भी इस दौरान 824.08 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। वहीं टीसीएस, आईटीसी और इंफोसिस का एम-कैप बढ़ गया है। टीसीएस का मार्केट कैप 7,79,989.45 करोड़ रुपये रहा, इंफोसिस का एम-कैप 4,681.59 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,40,704.24 करोड़ रुपये हो गया। आईटीसी को 5,344.62 करोड़ का लाभ हुआ और इसका एम-कैप 3,161069096 करोड़ रुपये हो गया।

हालांकि पूरे हफ्ते में पहले पायदान रिलायंस इंडस्ट्रीज काबिज रहा। टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, इंफोसिस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस टॉप 10 में क्रमवार अपनी स्थिति को बनाए रहे।

See also  मोदी की 'सबसे बड़ी फैन' पायल रोहतगी गांधी परिवार पर झूठ बोलकर फंसीं, पुलिस ने गिरफ्तार किया...