अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

शासकीय योजनाओं से 55 हितग्राही लाभान्वित

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दुर्ग। जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम घुघवा (क) में आज आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों को प्राप्त 144 आवेदनों में से मौके पर 91 आवेदन का निराकरण विभागीय अधिकारियों द्वारा किया गया। शेष 53 आवेदन के निराकरण के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में ग्रामीण जनता की समस्याओं के निराकरण के लिये आयोजित इस शिविर में समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारीगण सम्मलित हुए। शिविर में संभाग आयुक्त श्री एस.एन. राठौर, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अरविन्द एक्का, एएसपी सुखनंदन राठौर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि विशेष रूप से मौजूद थे। शिविर का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र में माल्यार्पण एवं समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

शिविर में विभिन्न विभागों के संबंधित 55 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 05 हितग्राही क्रमशः उषा बंजारे (औरी), आशुतोष तिवारी (करसा), अनिल जांगड़े, धनेश्वरी यादव, राजकुमार (महकाखुर्द ) को शौचालय बनाने के लिए प्रत्येक को राशि का चेक वितरण किया गया। 06 हितग्राही क्रमशः पायल सेन, पूनम यादव, सगुना साहू, देविका साहू, स्वाति यादव एवं आरती (घुघवा क) प्रत्येक को नई पहल किट वितरण किया गया। 10 हितग्राही क्रमशः दौलत राम साहू, ओमन, महेश, रेवा राम निर्मल, कृपाराम, संतोष साहू, रामकुमार साहू (ढौर), पुनुदास घुघवा (क), होरीलाल, दुकल्हा (तर्रा) प्रत्येक को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्रक प्रदान किया गया। खाद्य विभाग द्वारा 05 हितग्राही क्रमशः बिराजो बाई, शकुन बाई (घुघवा क) को अंत्योदय राशन कार्ड, भारती निषाद, पुनिया बाई, धनेश्वरी (घुघवा क) को प्राथमिकता राशन कार्ड वितरण किया गया।

See also  छत्तीसगढ़ : जमाखोरी पर छापेमारी किया तो चुटकियों में गिरने लगे प्याज के दाम