अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल

विराट के शतक के बीच गुम हो गया KL Rahul का बड़ा रिकॉर्ड, बतौर कप्तान रचा इतिहास

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप के अपने आखिरी मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 101 रन के बड़े अंतर से हराया। टीम की जीत में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 122 रनों की नाबाद पारी खेली। कोहली ने 1020 दिन के लंबे अंतराल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाया। विराट के शतक के बाद हर तरफ उनके ही चर्चा सुनने को मिल रहे हैं, लेकिन मैच में ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) ने भी एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया, जिसकी कोई बात ही नहीं कर रहा है।

बतौर कप्तान खेले राहुल अफगानिस्तान के खिलाफ:

रोहित शर्मा ने आराम लिया और उनकी गैरमौजूदगी में उप-कप्तान केएल राहुल टॉस के लिए मैदान पर आए। राहुल का T20I में बतौर कप्तान ये पहला मैच था। इस फॉर्मेट में भारत की अगुआई करने वाले वो 10वें कप्तान बने। साथ ही तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले केएल राहुल भारत के कुल छठे खिलाड़ी बने। उनसे पहले इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा का आता है।

बोल गया केएल का बल्ला:

टूर्नामेंट की शुरुआत में खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली। स्टाइलिश ओपनर ने 41 गेंदों पर 62 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और दो छक्के जड़े। T20I में उनका ये 17वां अर्धशतक रहा। 50 रन का आंकड़ा छूने के साथ ही राहुल ने इस फॉर्मेट में वो कर दिखाया, जो धोनी, विराट और रोहित भी नहीं कर सके थे।

राहुल ने रचा इतिहास:

दरअसल, केएल राहुल बतौर T20I कप्तान अपनी पहली ही पारी में अर्धशतक लगाने वाले टीम इंडिया के पहले खिलाड़ी बने। केएल से पहले कहने को 9 खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट में भारत की कमान संभाली थी, लेकिन कोई भी अपनी पहली ही पारी में अर्धशतक नहीं लगा सका था, लेकिन ये अनोखा कारनामा लोकेश राहुल ने कर दिखाया। राहुल ने पहले बतौर T20I कप्तान अपनी पहली पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन (46) के नाम पर दर्ज था। गब्बर ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ 36 गेंदों पर 46 रन बनाए थे।

See also  PICS: ये हैं वो क्रिकेटर्स जिनकी कामयाबी के पीछे रहा उनकी बहनों का बड़ा हाथ

बतौर T20I कैप्टन अपनी पहली पारी में सबसे बड़ा स्कोर:

केएल राहुल – 62 बनाम अफगानिस्तान, 2022* शिखर धवन – 46 बनाम श्रीलंका, 2021 वीरेंद्र सहवाग – 34 बनाम साउथ अफ्रीका, 2006 एमएस धोनी – 33 बनाम पाकिस्तान, 2007 अजिंक्य रहाणे – 33 बनाम जिम्बाब्वे, 2015

टीम इंडिया की एकतरफा जीत:

भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 212-2 का स्कोर बनाया और अफगान टीम को 213 रन का विशाल टारगेट था। बड़े लक्ष्य का दबाव अफगानिस्तान पर साफ नजर आया और पूरी टीम 20 ओवर में 111-8 का स्कोर ही बना सकी। इब्राहिम जादरान (64) टॉप स्करोर रहे। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा केवल 4 रन देकर 5 विकेट चटकाए।