रायपुर। वर्ल्ड सायकिल डे आज, इस अवसर पर कांग्रेस नेता एवं नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने साईकिल चलाई। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा – आज वर्ल्ड सायकिल डे के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित अमृत महोत्सव पर युवाओं से आव्हान किया कि कम से कम 12 वी क्लास तक सायकिल से स्कूल जाएं। साथ ही माह में 1 दिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग कर अपनी गाड़ी को न निकाले। इससे प्रदूषित होने से आपका शहर भी बचेगा।

0771-3585154, 82690-47222

NEAR AMBUJA MALL, SCIENCE CENTRE ROAD, RAIPUR
0771-3585154, 82690-47222