अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें छत्तीसगढ़

रुंगटा प्राइमरी स्कूल में एलकेजी की बच्ची के साथ अश्लील हरकत, जांच के बाद आरोपित सफाईकर्मी गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम ,भिलाई।  छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के एक निजी स्कूल रुंगटा प्राइमरी स्कूल में एलकेजी की बच्ची बैड टच की शिकार हो गई। उसने इसकी जानकारी अपने माता- पिता को दी। माता-पिता ने स्कूल व जामुल थाने में लिखित शिकायत की। स्कूल प्रबंधन ने जांच की लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई। जांच में सफाई कर्मी द्वारा बैड टच किए जाने की शिकायत सही पाई गई। उसके बाद जामुल थाना पुलिस ने आरोपित सफाई कर्मी को गिरफ्तार कर लिया।
सफाई कर्मी का नाम सूरज बंजारे बताया गया है। पुलिस के मुताबिक घटना 20 जुलाई की है। एलकेजी की बच्ची ने अपने अभिभावकों से सफाई कर्मी द्वारा बैड टच की शिकायत की थी। इसके बाद अभिभावक स्कूल पहुंचे तथा स्कूल प्रबंधन से इसकी लिखित शिकायत की। बाद में अभिभावकों ने जामुल थाने में भी लिखित शिकायत की। बताया गया कि इस मामले की जांच के लिए रुंगटा स्कूल प्रबंधन ने तीन सदस्यीय टीम बनाई। टीम ने जांच में बच्ची की शिकायत को सही पाया। उसके बाद स्कूल प्रबंधन ने जामुल पुलिस को फोन किया।
जामुल पुलिस ने भी जांच में बैड टच की शिकायत को सही पाया। जामुल पुलिस ने आरोपित सफाई कर्मचारी सूरज बंजारो को धारा 354 (क) तथा पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि शिकायत काफी गंभीर व संवेदनशील थी। इसलिए 21 जुलाई को ही जांच टीम बना दी गई। जांच के दौरान सीसी टीवी फुटेज व अन्य सहकर्मियों से पूछताछ में शिकायत सही पाई गई। इसलिए आरोपित को जामुल पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जामुल थाना प्रभारी याकूब मेनन एक पालक ने स्कूल प्रबंधन से इसकी शिकायत की थी। स्कूल प्रबंधन व जामुल थाना पुलिस ने जांच में शिकायत को सही पाया। आरोपित सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
See also  महिला और पुरुष गांजा ले जाते गिरफ्तार, कीमत 56 लाख रुपये

Related posts: