अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

रायपुर से दुर्ग तक बनाया जायेगा बड़ा इकनोमिक जोन

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर:  रायपुर, दुर्ग, भिलाई , नया रायपुर को जोड़कर स्टेट कैपिटील रीजन बनाने की योजना कागजों में उतरने लगी है | इसके लिए नया रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ( एनआरडीए ) की तरह अब तक नई रीजनल अथॉरिटी बनाने की तैयारी चल रही है| यह अगले तीन महीनो में अपना स्वरुप ले लेगी | इसके पास कई शक्तियां होंगी | जैसे यह चारों शहरों के मास्टर प्लान को एकीकृत करते हुए रीजनल प्लान बनाएगा | इनके बीच बनने वाले अंडाकार सड़क के घेरे को तैयार करेगा | कहाँ किस तरह के इकनोमिक जोन डेवेलप  किये जा सकते है इसका मास्टर प्लान तैयार करेगा | यह इकनोमिक मास्टर प्लान 2032 के नाम  से जाना जायेगा | 8  साल में रायपुर- दुर्ग के बीच में गुडगाँव- नॉएडा जैसे बड़े इकनोमिक जोन तैयार हो जायेंग| आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी का सपना है की यह सेंट्रल इन्डिया का सबसे बड़ा इकनोमिक जोन के तौर पर तैयार हो|

See also  भोपाल : खजूरी में सांप के काटने से 25 वर्षीय किसान की मौत