अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर महादेवघाट से भाठागांव रोड पर जलभराव, निगम बेपरवाह सड़क बना तालाब

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम रायपुर, छत्तीसगढ़ में बीते तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है। इस वजह से राजधानी रायपुर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है। महादेव घाट से भाठागांव और काठाडीह को जोड़ने वाली सड़क का बुरा हाल है।

 

 

 

 

 

 

 

 

छत्तीसगढ़ में बीते तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है। इस वजह से राजधानी रायपुर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है। महादेव घाट से भाठागांव और काठाडीह को जोड़ने वाली सड़क का बुरा हाल है। यहां के वाइट इटालिया कॉलोनी के पास जलजमाव से लोगों को आवागमन दूभर हो गया है। लोगों अपनी जान हथेली पर लेकर आना जाना कर रहे हैं। यहां पर सड़क दो से तीन फीट तक पानी भरा हुआ है। मामले में नगर निगम और पीडब्लयूडी विभाग उदासीन है। नगर निगम के अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं। इस वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 

 

 

 

 

 

 

 

इतना ही नहीं पानी की वजह से सड़क भी खराब हो चुकी है। बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। लोग इन गड्डों में गिरकर हादसे के शिकार हो रहे हैं। इस रास्ते से आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। यहां कमर तक पानी भरा हुआ है। इस रास्ते से आने लोगों की बाइक खराब हो जा रही है।

 

 

 

 

 

 

 

 

कई लोगों की मोटरसाइकिल, स्कूटी खराब हो जा रही है। कई लोग बाइक, वाहन को पैदल ही लेकर रास्ता पार करते दिखे। सबसे ज्यादा परेशानी वाइट इटालिया कॉलोनी के रहवासियों और स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों, शिक्षकों को हो रही है। कई लोगों के वाहन खराब हो जा रहे हैं, तो कई धक्का मारते हुए हुए दिख रहे है, तो वहीं कोई इस परेशानी के लिए नगर निगम के जिम्मेदारों को कोस रहा है। इस सड़क से ज्यादातर लोग भाठागांव, महादेवघाट, रायपुरा, अम्लेश्वर, काठाडीह और नवा रायपुर के लिए आना-जाना करते हैं।

See also  एक पादरी कॉफी शॉप के बाहर करता दिखा अश्लील हरकत, लोगों ने देखा तो रह गए हैरान

महापौर को सौंपा ज्ञापन
यहां सड़क के दोनों ओर नाली न होने से पूरा पानी सड़क से होकर गुजर रहा है। पानी की निकासी नहीं होने से दूर-दूर तक सड़क ही नहीं दिख रही है। सड़क तालाब या नदी जैसे दिख रही है। वहीं यहां पर बने प्राइवेट कॉलोनी वाइट इटालिया में टाउन एंडी कंटी प्लानिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई है। इस वजह से कॉलोनी का पानी भी सड़क से होकर गुजर रहा है। नाले का पानी भी सड़क पर बह रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत रात में आने वाले लोगों को होती है। उन्हें पता ही नहीं चलता की सड़क कहां है।

सबसे ज्यादा परेशानी यहां के रहवासियों को हो रही है। लोगों ने इस समस्या से नगर निगम महापौर एजाज ढेबर को अवगत कराया है। उन्हें ज्ञापन भी सौंपा है। इसके बाद भी स्थिति जस की तस है। नगर निगम ने अभी तक कोई सुध नहीं ली है। कालोनी के लोगों ने बताया कि मामले की शिकायत रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृजमोहन अग्रवाल से भी की है पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

निचले भागों में जलभराव
दूसरी ओर प्रदेश के कई नदी नाले उफान मार रहे हैं। निचले भागों में जलभराव की स्थिति है। सड़कों पर पानी के बहाव से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। कई लोग रूट बदलकर आना-जाना कर रहे हैं। आज भी प्रदेश के अधिकांश जगहों पर हल्की बारिश और कई स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

See also  'भारत को मिलेगा मुस्लिम PM' ओवैसी के बयान पर BJP का पलटवार, पूछा-'AIMIM को कब मिलेगा हिजाब पहने अध्यक्ष '