अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

रायपुर पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वालों को दबोचा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रेंज रायपुर की टीम को साइबर अपराधों में तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में निर्देश दिया गया है।
इसी कड़ी में प्रार्थी उमाकांत वर्मा रायपुर ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 50 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट थाना गुढियारी में दर्ज कराई थी, जिस रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 17/25 धारा 318(4),111,3(5) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त अपराध की विवेचना रेंज साइबर थाना, रेंज रायपुर को सौंपी गई थी। प्राप्त निर्देसानुसार कार्यवाही करते हुए विवेचना क्रम में आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों की जानकारी प्राप्त की गई। गोपाल अग्रवाल द्वारा पता बदल कर फर्जी कम्पनी बनाकर विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर अपने अन्य साथी प्रतीक जैन की सहायता से उक्त बैंक खातों में प्रार्थी से रकम जमा करवाए गए थे। इन बैंक खातों में अलग अलग राज्यों के 16 से अधिक पुलिस थाना एवं साइबर सेल मे रिपोर्ट दर्ज है। दोनों आरोपियों को दिनांक 4/4/25 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1 गोपाल अग्रवाल पिता जगदीश अग्रवाल उम्र 20 वर्ष स्थाई पता युगल नंद गली खरसिया रायगढ़
2 प्रतीक जैन पिता राकेश जैन उम्र 22 वर्ष पता मितान विहार दलदल सिवनी मोवा

See also  अमित शाह ने किया जीत का दावा, 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में खिलेगा कमल