अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश राजनीति

रायपुर पहुंचे ओम माथुर और डॉ मनसुख मंडाविया

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बैठक में शिरकत करने प्रदेश भाजपा के प्रभारी ओम माथुर, और सह चुनाव प्रभारी डां मनसुख मंडाविया गुरूवार को दिल्ली से यहां पहुंचे, और एयरपोर्ट से सीधे पार्टी दफ्तर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना हो गए। अमित शाह जयपुर से दोपहर बाद रायपुर पहुंचेंगे और चुनाव रणनीति पर चर्चा करेंगे।

ठाकरे परिसर में प्रदेश भाजपा के आला नेताओं के साथ वे लगातार पांच घंटे तक मंथन बैठक करेंगे। इस दौरान वे चुनाव की तैयारियों के लिहाज से पिछले दौरे में दिए कामों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। बताया गया है कि इन कामों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त है। इसे देखते हुए बुधवार को ठाकरे परिसर में संगठन के नेताओं में धमाचौकड़ी के साथ सभी तनाव में भी रहे। इसके अलावा शाह का और कोई कार्यक्रम या चर्चा का विषय नहीं है। यानी प्रत्याशियों के चयन, दूसरी सूची जारी करने जैसा कोई विषय नहीं है। शाह पूरे समय प्रदेश कार्यालय में ही रहेंगे। यहां से वे शाम को लगभग 8 बजे वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

 

See also  चुनाव के बीच अमन सिंह का नाम, भूपेश बघेल ने किया बड़ा दावा