अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश साहित्य

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष होने पर 3 दिनों का भव्य कार्यक्रम

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, अयोध्या:  श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष होने के उपलक्ष्य में अयोध्या नगरी में भव्य आयोजन होगा। प्राण प्रतिष्ठा पिछले वर्ष 11 जनवरी 2024 को हुई थी। भारतीय पंचाग के अनुसार ही कार्यक्रम शुक्ल द्रादशी को होगा। श्रीराम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट ने इस तिथि को ‘ प्रतिष्ठा द्रादशी ‘ नाम दिया गया है। कार्यक्रम का आयोजन 11 से 13 जनवरी को होगा।

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया, इस बार कार्यक्रम का स्वरुप प्राण प्रतिष्ठा समारोह जैसा होगा। इस बार कार्यक्रम में बड़े संत और विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया जायेगा। विशेषकर उन अतिथियों को बुलाया जाएगा जो पिछले वर्ष प्राण प्रतिष्ठा में उपस्तिथ नहीं हो सके थे। इस दौरान 3 दिनों में 5 जगहों पर आयोजन कराय जाएंगे, यज्ञशाला में शुक्ल यजुर्वेद के मन्त्रों के साथ अग्नि देव को आहुति दी जाएगी। दक्षिणी प्राथना मंडप में दोपहर बाद राग सेवा होगी। मंदिर प्रांगण में शाम 6 से 9 बजे तक बधाई गान होगा। यात्री सुविधा केंद्र पर मानस पाठ होगा।

See also  असम में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 30 लोगों की मौत, केंद्र सरकार ने जारी की 324 करोड़ की सहायता राशि