अनादि न्यूज़ डॉट कॉम। कहते हैं किस्मत जन मेहरबान होती हैं तो इंसान के सितारे बुलंदियों पर होते है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला यूनाइटेड किंगडम में रहने वाले एक कपल के साथ जिनकी रातों-रात किस्मत खुल गई और वे करोड़पति बन गए। कपल अपने घर को रिनोवेट करवा रहा था और इस दौरान उन्हें एक मिट्टी के बरतन का प्याला मिला जो कई सिक्कों से भरा हुआ था। जी दरअसल कपल को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वे अपने उस घर में सालों से रह रहे हैं और उन्हें वहां इतना बड़ा खजाना मिलेगा। अब कपल सिक्कों को सवा लाख पाउंड में बेचने की तैयारी कर रहा है।
यूनाइटेड किंगडम के उत्तरी यॉर्कशायर में एक कपल अपने घर को रिनोवेट करवा रहा था। इसी बीच किचन के फर्श के नीचे से 400 साल से अधिक पुराने 264 सिक्के मिले। जी दरअसल, कपल ने शुरू में सोचा था कि वे अपने 18वीं शताब्दी के घर के कंक्रीट वाली जमीन के लगभग छह इंच नीचे बिजली के केबल खराब हो गया है। ऐसे में जैसे ही उन्होंने घर के फर्श को रिनोवेट करवाना शुरू किया तो नीचे उन्हें एक ऐसी चीज दिखाई दी, जिसकी कभी भी उम्मीद नहीं की थी।
जी दरअसल जैसे ही कपल ने आगे निरीक्षण किया तो उन्होंने महसूस किया कि यह सिक्कों के ढेर से भरा मिट्टी के बरतन का प्याला था। उसके बाद जब विशेषज्ञों ने इसकी सामग्री को देखा तो उन्हें पता चला कि वे 250,000 पाउंड (2.3 करोड़ रुपये) के ऊपर रह रहे हैं। सामने आने वाली एक रिपोर्ट के अनुसार ये सिक्के 1610 से 1727 के बीच के हैं और इसमें जेम्स फर्स्ट और चार्ल्स फर्स्ट के शासनकाल से लेकर जॉर्ज फर्स्ट तक शामिल हैं।