अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

राजनांदगांव पुलिस की मेहनत रंग लाई, होटल कारोबारी का अपहृत बेटा सकुशल बरामद…

राजनांदगांव पुलिस की मेहनत रंग लाई है। रात भर कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में तीन अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक कारोबारी के नौकर ने ही बच्च का अपहरण किया था। बता दें कि रविवार कोहोटल कारोबारी विनोद लुल्ला के बेटे नैतिक लुल्ला का अपहरण हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने हर जगह नाकेबंदी कर दी।रायपुर की सीमाओं पर चेकिंग अभियान चलाया। दुर्ग-राजनांदगांव से रायपुर में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर पुलिस की टीम तैनात की गई। एक-एक वाहन चालकों से पूछताछ की गई। जिसके बाद पुलिस को सफलता मिली है।

See also  पैरों वाली कुश्ती लड़ते हैं इस देश के लोग...