अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़ प्रदेश

युवक की चाकू गोदकर हत्या, फैली सनसनी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,राजनांदगांव। संस्कारधानी के लालबाग थाना क्षेत्र के पेंड्री बस्ती में युवक की हत्या हुई है. बताया जा रहा है कि शराब बेचने को लेकर विवाद हुआ.इसके बाद युवक पर चाकू से हमला हुआ. जिसके बाद आसपास के लोगों ने युवक को किसी तरह से अस्पताल पहुंचाया। युवक पर चाकू से हमले की खबर पुलिस तक पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरु की। वहीं पुलिस के मुताबिक आरोपियों का कामता पटेल नाम के युवक के साथ विवाद हुआ।

विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने कामता पटेल पर चाकू से वार कर दिया। इसके बाद आसपास के लोगों ने घायल हालत में कामता को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.जहां इलाज के दौरान कामता ने दम तोड़ दिया। वहीं आसपास के रहने वाले लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद लालबाग थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी।

See also  छत्तीसगढ़ सरकार,राजभवन और कानूनी पचड़े में फंसकर रह गया आरक्षण, विधानसभा चुनाव तक होगा बहाल ?