अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश हादसा

यश टुटेजा के साले की मिली लाश, हत्या की आशंका

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,भिलाई। यश टुटेजा के साले विजय जैन की लाश मिली है। जिस पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला दुर्ग का है। मृतक यश टुटेजा का साला है। बता दें कि अंजोरा दुर्ग में शिवनाथ में बने एनीकट में यह डेड बॉडी मिली है। बता दें कि यश टुटेजा रिटायर्ड अनिल टुटेजा का बेटा है। विजय जैन सिद्धार्थ जैन का बेटा है।

बता दें कि अंजोरा चौकी क्षेत्र में शिवनाथ नदी में एक व्यापारी की लाश मिली थी। मृतक की पहचान दुर्ग गवली पारा के रहने वाले सिद्धार्थ जैन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि व्यापारी घर से तीन दिन से लापता था।

इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है। सही और सटीक खबरों के लिए बने रहिए  अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,

See also  Chhattisgarh में खाद्य विभाग का इकलौता लैब, सैम्पल की रिपोर्ट मिलने तक बिक जाती है मिठाइयां