अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। कृष्ण पक्ष के माघ मास में आने वाली अमावस्या को माघ अमावस्या और मौनी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी मान्यता है, कि इस दिन मुंह से ईश्वर का जाप करने से आपको लाभ तो मिलता ही है, लेकिन इसके अलावा इस दिन मौन रहकर जाप करने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है. मौनी अमावस्या में मनु ऋषि का जन्म हुआ था और मनु से ही मौन की उत्पत्ति हुई थी, इस साल मौनी अमावस्या दिनांक 21 जनवरी 2023 को है, तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि मौनी अमावस्या में कौन सी गलती करने से बचना चाहिए।
मौनी अमावस्या के दिन भूलकर भी न करें ये काम
1. देर तक सोने से बचें मौनी अमावस्या के दिन देर तक सोने से बचना चाहिए, इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें, अगर आप गंगा स्नान नहीं कर सकते हैं, तो पानी में गंगा जल मिलाकर स्नान करें, स्नान करने के बाद सूर्य देवता को अर्घ्य जरूर दें, ध्यान रहे, कि स्नान करने के बाद कुछ बोले नहीं।
2.श्मशान के पास जाने से बचें अमावस्या के दिन श्मसान घाट या फिर कब्रिस्तान न जाएं, इसके आस-पास भी घुमने से बचें, अमावस्या के दिन रात में अधर-उधर न निकलें, क्योंकि उस रात में बुरी आत्माओं का वास होता है।
4.लड़ाई-झगड़ा करने से बचें मौनी अमावस्या के दिन लड़ाई-झगड़ा करने से बचें और किसी को भूलकर भी कोई ऐसी बात न बोलें, जिससे सामने वाले को बूरा लगे।
5.पीपल की पूजा न करें मौनी अमावस्या के दिन पीपल की पूजा नहीं करनी चाहिए, वहीं दिनांक 21 जनवरी 2023 को मौनी अमावस्या है और शनिवार का दिन है, इसलिए इस दिन पीपल की पूजा करने से बचें।
6.मांस-मदिरा का सेवन न करें मौनी अमावस्या के दिन मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए, इस दिन केवल सादा भोजन ही करें और जितना हो सके मौन रहने की कोशिश करें।
7.झूठ बोलने से बचें इस दिन कोई भी झूठ नहीं बोलना चाहिए. अगर आप किसी की भलाई के लिए भी झूठ बोल रहे हैं, तो वो मौनी अमावस्या के दिन करने से बचें. इससे उल्टा प्रभाव आपके जीवन में पड़ने की संभावना रहती है।