अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध देश राजनीति

मूसेवाला हत्याकांड : प्रियंका गांधी बोलीं- ‘पंजाब में कानून-व्यवस्था नहीं, जंगलराज’

पंजाब/नई दिल्ली। पंजाबी गायक व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में रविवार को गोली मारकर हत्या कर दिए जाने पर पार्टी के नेताओं ने संवेदना जताई है। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने राज्य की कानून-व्यवस्था को जंगलराज में बदल दिया है और सुरक्षा व्यवस्था को राजनीतिक पसंद-नापसंद के हवाले कर दिया है। प्रियंका ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला जी एक प्रतिभावान कलाकार थे, जिन्होंने पूरी दुनिया में देश और पंजाब का नाम रोशन किया।

सुरक्षा वापस लेने के एक दिन बाद हुई मूसेवाला की हत्या

प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने एक-एक नेता और कार्यकर्ता को यकीन दिलाना चाहती है कि हम अपनी पार्टी के निष्ठावान नेता को न्याय दिलाने के लिए पुरजोर तरीके से आवाज उठाएंगे, इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मूसेवाला के शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की, वहीं पंजाब पुलिस ने कहा कि सिद्धू की हत्या गैंगवॉर में हुई है।  उनकी सुरक्षा कम जरूर की गई थी, हटाई कतई नहीं गई थी।  सरकारी सुरक्षा के अलावा सिद्धू का अपना निजी सुरक्षा दस्ता भी था। वह घर से जब भी निकलते थे, बुलेटप्रूफ कार में ही सवार होते थे, दुर्भाग्यवश इस बार सिद्धू जब घर से बाहर निकले, तो न सरकारी सुरक्षाकर्मियों को साथ लिया, न निजी सुरक्षा गार्ड साथ में थे और न ही बुलेटप्रूफ कार में वे सवार हुए। यह घटना पंजाब पुलिस द्वारा सिद्धू मूसेवाला सहित 424 लोगों की सुरक्षा वापस किए जाने के ठीक एक दिन बाद हुई है।

See also  Mulayam Singh Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह यादव, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचा बच्चन परिवार

डंप डेटा की होगी जांच

गायक से अभिनेता और राजनेता बने सिद्धू मूसेवाला की सनसनीखेज हत्या के सिलसिले में सूत्रों ने बताया कि पुलिस अपराध स्थल के एक किलोमीटर क्षेत्र के भीतर डंप डेटा एकत्र कर रही है, जो लगभग एक लाख मोबाइल फोन नंबर का हो सकता है. सूत्रों ने बताया कि इससे पुलिस को संदिग्धों की पहचान करने में मदद मिलेगी. अब तक 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वैसे, आधिकारिक तौर पर अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. मामले की जांच के लिए पंजाब पुलिस की कई टीम गठित की गई है. उनकी सुरक्षा में कटौती के 24 घंटे से भी कम समय में 29 वर्षीय मूसेवाला की रविवार की मनसा में उनके पैतृक गांव के पास गैंगस्टरों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी।

वह महिंद्रा थार एसयूवी में सवार थे. हमलावरों ने गायक और उसके दो दोस्तों पर पॉइंट-ब्लैंक रेंज से 20 से अधिक राउंड फायर किए. वे गंभीर रूप से घायल हो गए।  मूसेवाला को 7-8 गोलियां लगी थीं. यह पता चला है कि अपराध में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया था, क्योंकि इसके खोखे अपराध स्थल से बरामद किए गए हैं।  कनाडा के एक गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. इस हत्या ने एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है और पंजाब सरकार आलोचनाओं से घिर गई है।