अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जताया वरिष्ठ पत्रकार अश्विनी कुमार शर्मा के निधन पर शोक

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर।  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वरिष्ठ पत्रकार अश्विनी कुमार शर्मा के निधन पर शोक जताया है। दुःख जताते हुए सीएम साय ने कहा, उन्होंने विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दी। उनका निधन पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति! बता दें कि सुंदरनगर, अभियंता चौक निवासी वरिष्ठ पत्रकार अश्विनी कुमार शर्मा (भदरालीवाले) का आज 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे रघुनंदन प्रसाद शर्मा के छोटे भाई, रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की रिटायर्ड प्रोफेसर सरला शर्मा के पति और सोमेश तथा प्रियेश शर्मा के पिता थे। उनकी अंतिम यात्रा आज प्रात: 11.00 बजे उनके निवास स्थान से महादेव घाट स्थित मुक्तिधाम के लिए निकलेगी। अश्विनी कुमार शर्मा ने अपने पत्रकारिता करिअर की शुरुआत रायपुर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र युगधर्म से की थी।

See also  कार्यकर्ताओं ने उत्साह से मनाया पार्षद प्रमोद मिश्रा का जन्मदिन