मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज प्रतिभाशाली 7,900 विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्कूटी प्रदान करेंगे
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (बुधवार को) मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकेंडरी परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले शासकीय स्कूलों के प्रतिभाशाली 7,900 विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्कूटी प्रदान करेंगे। कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित शासकीय हायर सेकण्डरी विद्यालयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी को नि:शुल्क ई-स्कूटी प्रदान करने की योजना संचालित की जा रही है। योजना में मप्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शासकीय विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को स्कूटी प्रदान की जाती है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में शासकीय विद्यालय के किसी भी संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले करीब 7 हजार 900 विद्यार्थियों को नि:शुल्क ई-स्कूटी वितरित की जाएगी।