मीडिया से बात करते हुए रो पड़ीं विनेश फोगाट इतनी इज्जत गिराओगे? क्या इसी दिन के लिए मेडल लेकर आए थे?
दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है। अब पहलवान आरोप लगा रहे कि बुधवार देर रात दिल्ली पुलिस ने उनके साथ मारपीट की। साथ ही उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसको लेकर विनेश फोगाट का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वो रोते हुए नजर आ रहीं। विनेश ने कहा कि मैं ये पूछ रही कि क्या यही दिन देखने के लिए हम देश के मेडल लेकर आए थे। वो (बृजभूषण) घर में मजे से शो रहा और हम फोल्डिंग बेड लेकर आ रहे तो उनको (दिल्ली पुलिस) दिक्कत हो रही।
क्या यही देखने के लिए हम मेडल लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस वाले पहलवानों को धक्के मार रहे। मैं चाहूंगी कि कोई देश के लिए मेडल लेकर ना आए। एक को बहुत ज्यादा खून बह रहा था तो उसको हटा दिया, एक को चक्कर आ रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके एक साथी को पुलिस उठा ले गई। इसके अलावा बिना महिला कांस्टेबल के दिल्ली पुलिस आई थी और उनको धक्के मारे।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
दरअसल सोमनाथ भारती पहलवानों के लिए फोल्डिंग बेड लेकर पहुंचे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उनको रोक दिया। उनके पास इसकी इजाजत नहीं थी। इसके बाद कुछ पहलवान बैरिकेड के पास आ गए और उनकी पुलिस से कहासुनी हो गई। पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस के जवानों ने दो पहलवानों का सिर फोड़ दिया। इसके अलावा उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। वहीं दूसरी ओर बजरंग पुनिया ने इस मामले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।
दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
वहीं मामले में DCP प्रणव तायल ने कहा कि सोमनाथ भारती प्रदर्शन स्थल पर फोल्डिंग बेड लेकर आए थे।उनके पास इसकी इजाजत नहीं थी जिसके लिए उनको मना किया गया। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थक बैरीकेडिंग पर आ गए और बेड लेने की कोशिश की जिसमें विवाद हुआ। उन्होंने आगे कहा कि हमने उनको (पहलवानों) बोला है कि वह अपनी शिकायतें दें जिसपर हम निष्पक्ष जांच करेंगे। हम उन पुलिस वालों के खिलाफ भी जांच करेंगे।