अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य

मानसिक रोगी ने BSP अंदर किया तोड़फोड़, CISF ने पकड़ा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,दुर्ग । भिलाई स्टील प्लांट  के अंदर CISF का सुरक्षा घेरा तोड़कर एक मानसिक रोगी घुस गया। इस दौरान वह अंदर बने धर्मकांटा के पास पहुंचा और वहां कर्मिचारियों से गाली गलौज कर तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद से प्लांट की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

दरअसल, टीएंडडी में वर्कस्टेशन धर्म कांटा में रात करीब साढ़े 8 बजे एक युवक शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था। वहां काम कर रहे कर्मचारी उसे अचानक देखकर चौंक गए। इससे पहले की वो सीआईएसएफ के जवान को बुलाते युवक ने उनसे गाली गलौज शुरू कर दी। कर्मचारियों ने उसे वहां से जाने और गाली न देने की बात कही।

उन्होंने उसे गाली देने से मना किया तो वह भड़क गया। एक राडनुमा चीज उठाया और दरवाजे खिड़कियों में लगे कांच को तोड़ डाला। यह देख अंदर बैठे कर्मचारी शोर मचाते हुए वहां से बाहर भागे। इसके बाद इसकी सूचना CISF को दी गई। सीएसएसएफ के जवान वहां पहुंचे और आरोपी को पकड़कर पूछताछ की। बताया जा रहा है कि मानसिक रूप से बीमार होने के चलते आरोपी कुछ बता नहीं पा रहा था। इसके बाद मामले की जानकारी भट्ठी पुलिस को दी गई।

See also  10 लाख की लूट, वारदात में महिलाएं भी शामिल