महानदी समाज कल्याण समिति एवं अखिल छत्तीसगढ़ श्री योग वेदांत सेवा समिति 12 फ़रवरी को रावण भाटा मैदान में मनाएगा मातृ-पितृ पूजन दिवस
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। युवाओं को भारतीय सस्कृति से जोड़े रखने के इरादे से महानदी कल्याण समिति 12 फ़रवरी को मनाएगा मातृ-पितृ पूजन दिवस। समिति के प्रदेश संयोजक लाल जी पांडेय ने बताया कि 12 फ़रवरी को रावण भाटागांव बस स्टैंड रायपुर में रविवार दोपहर 2 बजे से मातृ-पितृ पूजन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में श्री रामा भाई द्वारा सत्संग ध्यान भजन कार्यक्रम का आयोजन होगा।
मातृ-पितृ पूजन दिवस 14 फरवरी तक मनाया जाएगा। सभी शैक्षणिक संस्थाओं में महानदी कल्याण समिति और योग वेदांत सेवा समिति के सहयोग से कार्यक्रम होगा। संघ द्वारा सैकड़ों स्थानों पर नि:शुल्क सामूहिक आयोजन किए जा रहे हैं। मुख्य कार्यक्रम 12 फरवरी को रावण भाटागांव बस स्टैंड में होगा।
माता-पिता एवं गुरु की सेवा करने वाला आदरणीय बन जाता है: बिमलेंद्र तिवारी
महानदी कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिमलेंद्र तिवारी ने बताया कि माता-पिता और गुरुजनों को भारतीय संस्कृति में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त है। हमारी संस्कृति की सीख है। मातृ देवो भव, पितृ देवो भव, आचार्य देवो भव, माता-पिता एवं गुरु की सेवा करने वाला स्वयं चीर आदरणीय बन जाता है, लेकिन आज पाश्चात्य कल्चर के दुष्प्रभाव का शिकार होकर बच्चों का अपने माता-पिता के प्रति आदर भाव व गौरव कम होता जा रहा है। उनके कोमल चित्त पर सुसंस्कारों की खेती ना होकर कुसंस्कारों के कंटक वन खड़े हो रहे हैं। बच्चों को निराशा, भय, चिंता, तनाव, असंतोष, जैसे दुखद परिणामों का शिकार होना पड़ रहा है। पिछले 16 वर्षों से वैश्विक स्तर पर 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जा रहा है।