अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश

मरीन ड्राइव में पुनीत सागर अभियान का आयोजन

 

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। एनसीसी ने रायपुर के तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) में पुनीत सागर अभियान का आयोजन किया. इसमें एनसीसी (NCC) के लगभग 2500 कैडेट्स ने भागीदारी ली. एनसीसी Water Bodies को स्वच्छ रखने लोगों को जागरूक और प्रेरित करने इस कार्यक्रम का आयोजन किया।

बता दें कि देशभर के नदी, नालों और तालाबों को स्वच्छ बनाने एनसीसी ने एक साल पहले देशभर में पुनीत सागर अभियान की शुरुआत की थी. जिसके तहत एनसीसी के कैडेट्स ने एक वर्ष के भीतर देशभर के हजारों नाली, नदी और तालाबों को स्वच्छ बनाया गया. पुनीत सागर अभियान में राजधानी रायपुर के एनसीसी के कैडेट्स ने अपनी भागीदारी निभाते हुए प्रदेश भर के नदी, नालों और तालाबों कों स्वच्छ बनाया और करीब 1800 से ज्यादा रिसाइजेबल वेस्ट निकला

वहीं पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एनसीसी ने तेलीबांधा तालाब में विशेष पुनीत सागर अभियान का आयोजन किया. कार्यक्रम में अलग-अलग इलाकों से रैली निकालकर एनसीसी कैडेट्स और टीचर तेलीबांधा पहुंचे. इस दौरान मंच में एनसीसी के जवानों ने मनमोहक प्रस्तुति दी और लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक और प्रेरित की।

See also  गृहमंत्री विजय शर्मा ने हनुमान मंदिर में लगाया पोछा