अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मध्यप्रदेश राजनीति

मध्यप्रदेश,जिला रीवा के नेता सी एम गुप्ता और धीरेंद्र मिश्र व सहयोगियों के साथ किया जन जागरण एवं जनसंपर्क अभियान का आगाज

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम ,मध्यप्रदेश /रीवा |  आदमी पार्टी  मध्यप्रदेश,जिला रीवा के नेता सी एम गुप्ता और धीरेंद्र मिश्र आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपने नेताओं और सहयोगियों के साथ जन जागरण करते हुए लोगों से जनसंपर्क में लगे हुए हैं, जिससे आम आदमी पार्टी का परचम पूरे मध्यप्रदेश में लहराया जा सके |

 

 

 

 

 

 

दिल्ली और पंजाब में सत्ता पाने और राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल  करने के बाद से ही आम आदमी पार्टी  उत्साहित है. अपनी राजनीतिक महात्वाकांक्षा को पूरा करने के क्रम में इसने अन्य राज्यों में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश  में साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।

मेयर चुनाव जीतकर पहले ही कर चुकी है एंट्री
बता दें कि आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव में जीत हासिल करके एमपी में पहले ही अपनी एंट्री दर्ज करा चुकी है. मार्च महीने में आप ने विधानसभा की सभी 230 सीटों पर चुनाव  लड़ने का एलान कर दिया था. उसके बाद दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल मध्य प्रदेश का दौरा भी कर चुके हैं.

वोटरों के बीच किये गए  सर्वे में शामिल 42 प्रतिशत लोगों का मानना है कि आप, कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकती है जबकि 39 फीसदी ऐसे हैं जिन्हें ऐसा नहीं लगता कि दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस का नुकसान पहुंचा पाएगी. 19 प्रतिशत लोगों ने अपना जवाब ‘पता नहीं’ में दिया है. यहां यह बताना महत्वपूर्ण है कि एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. सर्वे में 17 हजार 113 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 26 मई से 26 जून के बीच किया गया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.

See also  मध्य प्रदेश के रीवा जिले के विधानसभा क्षेत्र देवतालाब अपहरण एवं हत्या

मध्यप्रदेश में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार…
केजरीवाल ने लोगों से कहा कि मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी की ही सरकार बनेगी। लेकिन आपको मेहनत करना होगा। घर-घर जाना होगा लोगों को बताना होगा। भाजपा-कांग्रेस वालों के पास पैसा है, बाहुबल है। हमारे साथ ऊपर वाला है।

केजरीवाल बोले, मध्यप्रदेश में जनता ने भाजपा को बहुत मौका दिया। काम करने के लिए 20 साल बहुत होते हैं। अब एक-एक आदमी ‘मामा’ को हटाना चाहता है। ‘आप’ को मौका दीजिए। काम न करूं, तो दोबारा वोट मांगने नहीं आऊंगा