गर्मी का मौसम
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम : मटका खरीदते वक्त इन 5 चीजों पर जरूर गौर करें और खरीदने के बाद उसे कैसे इस्तेमाल करें.
1. आकार (Shape) का रखें ध्यान
मटके का आकार बहुत मायने रखता है. गोल और थोड़ा गहराई वाला मटका पानी को ज्यादा देर तक ठंडा रखने में मदद करता है. ऐसे मटके जिनका मुंह ज्यादा चौड़ा होता है, उनमें पानी जल्दी गर्म हो जाता है. इसलिए गोल और संतुलित आकार वाला मटका ही खरीदें.
2. आवाज (Sound) से जांचें क्वालिटी
मटके को खरीदते समय हल्के से थपथपाएं या उंगलियों से टच करके देखें. अगर इससे साफ, खोखली और गूंजती आवाज आती है तो समझ लीजिए मटका अच्छी क्वालिटी का है. अगर आवाज भारी या भरी हुई लगे, तो वह मटका अधिक समय तक नहीं टिकेगा.
3. रंग (Color) से पहचानें मिट्टी की शुद्धता
असली और अच्छी क्वालिटी की मिट्टी का मटका हल्के भूरे या लाल रंग का होता है. बहुत ज्यादा चमकीला या गहरे रंग का मटका केमिकल से बना हो सकता है, जो सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
4. दरारों की जांच करें
मटका खरीदते समय ध्यान से देखें कि उसमें कहीं पर बारीक दरारें तो नहीं हैं. दरार वाले मटके में पानी रिसने की संभावना रहती है और ऐसे मटके से पानी ठंडा भी नहीं रहता.
5. गंध से करें परख
असली मिट्टी के मटके से मिट्टी की हल्की प्राकृतिक खुशबू आती है. अगर मटके से केमिकल जैसी तेज़ गंध आ रही है तो उसे न खरीदें क्योंकि वह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.
मटका खरीदने के बाद सबसे पहले उसे अच्छी तरह धो लें. अंदर और बाहर दोनों तरफ से साफ पानी से धोना जरूरी है ताकि उसमें लगी धूल और मिट्टी निकल जाए.
रातभर पानी में भिगोकर रखें:
मटके को इस्तेमाल करने से पहले रातभर पानी में भिगो कर रखें. इससे मटके की मिट्टी अच्छी तरह नमी सोख लेती है और बाद में वह पानी को बेहतर तरीके से ठंडा रखती है.
भरने के बाद ढक्कन जरूर लगाएं:
मटके को पानी से भरने के बाद उस पर ढक्कन जरूर लगाएं. इससे धूल-मिट्टी, कीड़े-मकोड़े और बाहर की गर्मी से पानी सुरक्षित रहता है.
मटका में हाथ डालना सही है या गलत| क्या मटके में हाथ डालने से पानी ठंडा नहीं रहता?
बहुत से लोग मानते हैं कि अगर मटके में हाथ डाल दिया जाए तो पानी ठंडा नहीं रहता. दरअसल, यह पूरी तरह से विज्ञान से जुड़ा नहीं है लेकिन आंशिक रूप से सही है. जब आप हाथ डालते हैं तो आपके शरीर की गर्मी पानी में मिलती है और मटके की अंदरूनी सफाई भी बिगड़ सकती है, जिससे मटका अपनी ठंडक बनाए नहीं रख पाता. मिट्टी का मटका सिर्फ एक परंपरागत तरीका नहीं है, बल्कि यह सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. सही मटका चुनना और उसका सही इस्तेमाल करना जरूरी है ताकि गर्मियों में आपको शुद्ध और ठंडा पानी मिल सके.