अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन शिक्षा

मई तक स्कूलों को बंद करने की मांग

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। छग में पड़ रही तेज गर्मी के मद्देनजर और गर्मी से बच्चों के बीमार होने की संभावनाओं के चलते रायपुर के समाजसेवी डॉ राकेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर तत्काल स्कूलों को बंद करने हेतु आदेश जारी करने की मांग की है। डॉ गुप्ता ने पत्र में लिखा है कि “इन दिनों तापमान बहुत ज्यादा बढ़ गया है और आने वाले दिनों में यह और भी बढ़ने वाला है। सुबह 10 बजे के आसपास धूप इतनी तेज हो जाती है कि बच्चों के लिए बाहर रहना मुश्किल हो जाता है। छोटे बच्चे इस गर्मी को झेल नहीं पा रहे हैं और कई जगहों से खबर आ रही है कि बच्चे बीमार हो रहे हैं। बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और उनकी सेहत की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि इस गंभीर समस्या को देखते हुए तत्काल ही स्कूलों को बंद करने हेतु आदेशित करने की कृपा करें जिससे बच्चों को इस गर्मी से बचाया जा सके। आपकी इस मदद के लिए हम सब आपके आभारी रहेंगे।” पत्र की प्रति मुख्य सचिव और मुख्य मंत्री के प्रमुख सचिव को भी भेजी गई है। डॉ गुप्ता ने बच्चों के माता पिता से आग्रह किया है कि बच्चों को धूप और गर्मी में घर से बाहर न निकलने दें और बुखार या लू के लक्षण दिखने पर तत्काल ही डॉक्टर की राय लें।

See also  छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज