अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

मंदिर सहित 7 जगहों में चोरी करने वाले 3 अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

रायपुर। मंदिर सहित 7 जगहों में चोरी करने वाले 3 अंतर्राज्यीय चोर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी अभिनन्दन सिन्हा ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत एन.एच. गोयल वर्ल्ड स्कूल, नरदहा रायपुर में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदस्थ है। विद्यालय परिसर अंतर्गत ही स्टाॅफ के आवासीय परिसर निर्मित हैं। जिसमें स्कूल में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकायें अपने परिवार के साथ निवासरत् है। त्यौहार की छुट्टी होने के कारण सभी अपने-अपने घरों में ताला लगाकर बाहर गये हुए।

इसी दौरान दिनांक 22-23.10.2022 के दरम्यानी रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय परिसर स्थित आवासिय परिसरों के कपिल ब्लाॅक के मकान नं. 02 एवं 04, द्रोणार्चा ब्लाक के मकान नं. डी 01, डी 02, डी 06 तथा हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर चोरी कर फरार हो गये है। जिस पर अज्ञात आरोपियों के संबंध में थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 445/22 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

इसी प्रकार अज्ञात आरोपियों ने दिनांक 22-23.10.2022 की दरम्यानी रात्रि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत प्रार्थी रजनीश पाटनी के चाचा आलोक पाटनी के लाभांडी स्थित रोमेस्क्यु विला मकान नं. बी-07 के दरवाजे में लगे ताला को तोड़कर चोरी करने की नियत से अंदर प्रवेश किये थे जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 671/22 धारा 457 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।