अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

जानिए

भारत में रॉयल एनफील्ड से लोहा लेने आई यह नई बाइक, कम कीमत के साथ लुक में भी है सबसे आगे

भारत में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए जावा ने अपनी पिराक बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बाइक को 1,94,500 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस बाइक में 334 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन अधिकतम 30 बीएचपी का पावर 31 न्यूटन मीटर के टार्क पर प्रदान कर पाने में सक्षम है। इस इंजन में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

इस बाइक की खास बात यह है कि ये एक सिंगल सीटर बाइक है। एक बार मे इस बाइक पर सिर्फ एक ही लोग बैठ सकते है। इस बाइक में 18 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर स्पोक व्हील दिए गए हैं। इसके साथ ही यह बाइक हाई परफॉरमेंस ट्यूबलेस टायर से भी लैस है। ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।

इसके साथ यह बाइक सिंगल चैनल एबीएस से भी लैस है। यह बाइक बेहद आकर्षक पेंट स्कीम से लैस है जो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के मुकाबले काफी बेहतरीन नजर आते है। इस बाइक की सीट लेदर से बनाई गई है। भारत में यह बाइक मुख्य रूप से रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, थंडरबर्ड 350 और डोमिनार 400 जैसी बाइक्स को टक्कर देती हुई नजर आएगी।