अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ फिल्म

ब्राजील के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयनित हुई शार्ट फिल्म द लेंस, फिल्म अभिनेता अखिलेश पांडेय ने निभाया शानदार किरदार

बिलासपुर। ब्राजील के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मे शॉर्ट फिल्म द लेंस का ऑफिशियल चयन हुआ है। इससे पहले इस फिल्म ने 27 और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आफिशियल स्थान बनाया था। यह इस शार्ट फिल्म का 28 वां आफिशियल सिलेक्शन है।

इससे पहले खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शार्ट फिल्म द लेंस का आफिशियल सिलेक्शन हुआ था और शॉर्ट फिल्म द लेंस ने इससे पहले भी बहुत बड़े-बड़े फेस्टिवल में अपना कमाल दिखाया है। स्वीडन के स्टॉकहोम शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में आशित चटर्जी के द्वारा निर्देशित व अखिलेश पांडे के द्वारा अभिनीत शॉर्ट फिल्म द लेंस सेमीफाइनल में पहुंची है।

मालूम हो कि यह फिल्म इससे पहले 27 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयनित हो चुकी है और सात इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड जीता है। यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है कि बिलासपुर में शूट हुई फिल्म इतने बड़े स्तर तक पहुंची है। फिल्म ने अमेरिका, मुंबई पुणे, हैदराबाद व ब्रिटेन में भी अवार्ड जीता है। इसके अलावा इस फिल्म का चयन विदेशों में अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, टर्की, ब्रिटेन, में हुआ है।

जबकि भारत के जयपुर, हैदराबाद, मुंबई, कोच्चि, पुणे के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भी चयनित हुई थी। इस संदर्भ में अभिनेता अखिलेश से बात की तब उन्होंने बताया कि यह छत्तीसगढ़ की पहली शॉर्ट फिल्म होगी जिसे इतने सारे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में चयनित किया गया है व अवार्ड दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व का विषय है की उनकी फिल्म को पूरी दुनिया में सराहा जा रहा है और फिल्म को अवार्ड से नवाजा जा रहा है। इसके लिए उन्होंने फिल्म के निर्देशक आशित चटर्जी की तारीफ की और कहा कि इस फिल्म को इस मुकाम तक पहुंचाने मे उनका सबसे बड़ा योगदान है और इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है।

See also  आज मौसम रहेगा साफ, 6 अप्रैल से गरज चमक के साथ हो सकती है बारिश

साथ ही साथ उन्होंने फिल्म के कलाकारों की भी तारीफ की और कहा कि सभी लोगों ने अपने काम को बड़े शिद्दत से किया था, इसीलिए इस फिल्म को आज पूरी दुनिया में पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में अखिलेश और आशित के अलावा सोनल अग्रवाल, आराध्या सिन्हा, नीलकंठ पाटकर व तिलक सलूजा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इनके अलावा म्यूजिक डायरेक्टर अर्णव चटर्जी ने विशेष योगदान दिया है बैकग्राउंड म्यूजिक विद्युत गोस्वामी ने दिया है फिल्म का संपादन विनय रंजन ने किया है व फिल्म के डीओपी सुबीर रॉय व हिमांशु वर्मा रहे है