अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

फिल्म

बॉलीवुड हस्तियों ने रक्षाबंधन मनाते हुए शेयर की भाई बहनों के साथ ये प्‍यारी फोटोज,देखें

संदीप गौतम, अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मुंबई। रक्षाबंधन का त्‍योहार 11 अगस्‍त को बॉलीवुड हस्तियों ने मनाया। इस अवसर पर कई बॉलीवुड एक्‍टर-एक्‍ट्रेस ने अपने भाई-बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाते हुए खूबसूरत फोटो शेयर की। इंस्‍टाग्राम पर सोहा अली खान,वरुणधवन,कार्तिक आर्यन समेत अन्‍य हस्तियों ने फोटो शेयर की।

सोहा अली ने भाई को राखी बांधते के बाद ये फोटो शेयर की।वहीं वरुण धवन अपने हाथ पर राखी दिखाते हुए पोज देते नजर आए।

सैफअली के बेटे जेह और तैमूर को सोहा अली की बेटी ने राखी बांधी। फोटो में जेह को सैफ उसकी बहन से टीका लगवाते नजर आ रहे हैं। सभी बच्‍चों और सैफ ने ट्र‍ेडिशनल कुर्ता पायजामा पहना है। जिसमें में बहुत प्‍यारे लग रहे हैं।

फराह खान ने अपने बच्‍चों की फोटो शेयर कर लिखा भाइयों और बहनों.. मेरी अब उम्र हो गई है, जहां मुझे उन्हें एक-दूसरे को गले लगाने के लिए पे करना पड़ता है।

विक्रांत ने अपनी बहन से रखी बंधवाई और फोटो शेयर करते हुए लिखा सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं। प्यार के इस बंधन को भव्यता के साथ मनाएं।

विक्रांत ने अपनी बहन से रखी बंधवाई और फोटो शेयर करते हुए लिखा सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं। प्यार के इस बंधन को भव्यता के साथ मनाएं।

See also  Actor Arun Bali Passes Away: मशहूर अभिनेता Arun Bali का मुंबई में निधन, पिछले काफी वक्त से थे बीमार