अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

बैन सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इतना जखीरा कि बन जाए पहाड़, ढुलाई में लगाना पड़ी JCB

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, जबलपुर। सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर देशभर में भले ही पाबंदी है, लगी हो, लेकिन इसका धंधा बड़े स्तर पर अभी भी चल रहा हैं। इसका बड़ा खुलासा मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुआ है। जहां एक ठिकाने पर अमानक पॉलीथिन का इतना स्टॉक था, कि उसकी ढुलाई के लिए दर्जनों ट्रक लग गए। भारी भरकम स्टॉक उठाने कई JCB की मदद लेना पड़ी। यहां से बरामद हुई 76 टन प्रतिबंधात्मक पॉलीथिन की कीमत 1 करोड़ 14 लाख रुपए बताई जा रही हैं।

एमपी में सबसे बड़ी कार्रवाई का दावा सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगने के बाद देश के कई हिस्सों समेत मध्यप्रदेश में भी गाहे-बगाहे कार्रवाई होती आ रही हैं। प्रतिबंधात्मक पॉलीथिन भी जब्त हुई, लेकिन एमपी के जबलपुर में जब इस कारोबार के एक अड्डे पर प्रशासन पहुंचा तो वहां पॉलीथिन का जखीरा देख उसकी आंखे फटी रह गई। 50-100 किलो, हजार किलो नहीं बल्कि 76 टन यानी 76000 किलो (760 क्विंटल) माल बरामद हुआ। कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारियों का दावा है कि एमपी में अमानक पॉलीथिन की अब तक की यह सबसे बड़ी बरामदगी है।

ट्रांसपोर्ट की आड़ में करोड़ों का प्रतिबंधित कारोबार जिला और नगर निगम प्रशासन की इस संयुक्त कार्रवाई में बताया गया कि प्रतिबंधित पॉलीथिन का यह कारोबार ट्रांसपोर्ट की आड़ में चल रहा था। शहर का बालाजी ट्रांसपोर्ट का संचालक भूपेन्द्र कासवानी है, जिसके गोदाम पर जब दबिश दी गई तो अमानक पॉलीथिन से भरे हजारों बण्डल मिले। आरोप है कि ट्रांसपोर्ट संचालक अपने मूल कारोबार की आड़ में इस धंधे को भी कर रहा था। प्रतिबंध लगने के बाद दो महीने में इसने कई टन माल अपने ट्रांसपोर्ट से कई जगहों पर सप्लाई भी किया है। जिसकी जांच की जा रही है।

See also  Bhopal News: राजधानी में मासूम बच्चे के साथ महिला का अपहरण

इतना माल, कि उठाने के लिए बुलाना पड़ी JCB थोड़ा बहुत माल होता तो चल भी जाता, लेकिन 76 टन पहाड़ जैसी बरामदगी देख अधिकारी कर्मचारियों के भी होश उड़ गए। पॉलीथिन के भारी भरकम बंडल उठाने में नगर निगम के कर्मचारियों की हवा ख़राब हो गई। बाद में बरामद माल को ढोने के लिए JCB और दर्जनों ट्रक बुलाना पड़े। जेसीबी की मदद से बरामद माल ट्रकों में लोड किया गया। इतना माल था कि ट्रकों की लंबी लाइन लग गई। जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे किसी रोड पर जाम लगा हो।

ट्रांसपोर्ट संचालक पर जुर्माना, मामला दर्ज आरोपी ट्रांसपोर्ट संचालक भूपेन्द्र कासवानी के विरुद्ध कार्रवाई की गई। प्रतिबंधात्मक पॉलीथिन क्रय, विक्रय, संग्रह के तहत प्रशासन ने प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, साथ ही एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा ने बताया कि अमानक पॉलीथिन के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी पता किया जा रहा है। प्रतिबंध के बाद अब तक इसके द्वारा और कितने टन पॉलीथिन का स्टॉक सप्लाई हुआ या फिर उसका विक्रय हुआ, जांच पूरी होने के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट होगी।

वेस्ट टू एनर्जी प्लांट भेजी गई बरामद पॉलिथिन बरामद किए गए पॉलिथिन के जखीरे को नगर निगम ने वेस्ट टू एनर्जी प्लांट पहुंचाया है। अपर आयुक्त महेश कुमार कोरी का कहना है कि इससे बिजली बनाई जाएगी। वही इस कार्रवाई से शहर में चोरी छिपे अमानक पॉलिथिन का कारोबार करने वालों की नींद उड़ गई है। निगम प्रशासन का कहना है कि प्रतिबंधित पॉलिथिन के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा, जहां भी उपयोग, विक्रय या स्टॉक मिलेगा उनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।

See also  IIT-Indore ने ईसीजी मशीनों, पेसमेकरों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए तकनीक विकसित की