अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ जॉब प्रदेश

बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 407 पदों पर निकली भर्ती

 

 

 

 

 

 अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक) में फील्ड ऑफिसर, कार्यालय सहायक, सामान्य सहायक, समिति प्रबंधक, उप प्रबंधक समेत अन्य के 407 पदों पर भर्ती होगी. इसकी परीक्षा व्यापम से आयोजित की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 23 सितंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार 24 सितंबर से 26 सितंबर तक किए जाएंगे. व्यापम से संभावित परीक्षा तिथि घोषित की गई है. इसी तरह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (तकनीकी) छत्तीसगढ़ के तहत हैंडपंप तकनीशियन की भर्ती होगी. यह परीक्षा भी व्यापम से आयोजित की जाएगी. इसके लिए 10 सितंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं. 11 से 13 सितंबर तक त्रुटि सुधार किए जा सकते हैं. यह भर्ती कुल 188 पदों के लिए होगी. इसके लिए व्यापम से 24 सितंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी. हैंडपंप तकनीशियन भर्ती के लिए 12 वीं पास होने के साथ ही आईटीआई भी जरूरी है. आवेदक विस्तृत दिशा-निर्देश व्यापम की वेबसाइट https://vyapam. egstate.gov.in पर विजिट कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.

See also  ट्रक में आग लगने से 100 बोरी धान जलकर राख