अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

बेटा, बहू और पोता कर रहा अत्याचार, विधवा पहुंची थाने

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, जांजगीर। बंटवारे के कुछ सालों बाद हिस्सा कम मिलने की बात कहते हुए कलयुगी बेटे ने विधवा मां को जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। वारदात के बाद पुलिस ने बेटा, बहू और पोते के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। मामला पामगढ़ थाना अंतर्गत डोंगाकोहरौद का है। पुलिस के अनुसार डोंगाकोहरौद निवासी मेलन बाई भारद्वाज के पति परसराम भारद्वाज की कुछ साल पहले मौत हो गई। परसराम ने अपनी मौत के पहले अपनी संपत्ति का बंटवारा कर दिया था। संपत्ति बंटवारे के बाद परसराम का बड़ा लड़का गोविंद भारद्वाज अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपने हिस्से की जमीन पर अलग से मकान बनाकर रहने लगा। 8 जनवरी को मेलन बाई घर के आंगन में बैठी थी, इसी बीच गोविंद बंटवारे में कम जमीन देने की बात कहकर अपनी मां के सा​थ गाली-गलौज करने लगा। मेलन बाई इसका विरोध करने लगी, तभी गोविंद की पत्नी सीमा भारद्वाज और उसका बेटा अभिषेक भारद्वाज भी वहां पहुंचा और डंडे से मारपीट करने लगे। इधर झगड़े की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। घटना के बाद पीड़िता महिला थाने पहुंची और इसकी ​शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पीड़ित मां की रिपोर्ट पर आरोपी बेटे , बहु और पोते के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

See also  चेक बाउंस मामले में कोर्ट ने व्यवसायी को भेजा जेल