अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

धर्म - ज्योतिष

बृहस्पतिवार को क्या दान करना चाहिए? घर में शुभता के लिए करें यह काम

संदीप गौतम, अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, धर्म दर्शन। बृहस्पतिवार को दान करना शुभ माना जाता है। पीले रंग की वस्तुओं और फलों को दान करना गुरुवार को शुभ माना जाता है। इससे घर में समृद्धि आती है। आज गुरुवार का दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और देव गुरु बृहस्पति की पूजा अर्चना के लिए है। इस दिन आप इन दोनों की विधि विधान से पूजा-अर्चना करके अपनी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं।

भगवान विष्णु और बृहस्पति देव की कृपा से विवाह में होने वाली देरी दूर होती है. जिनको कार्यों में सफलता नहीं मिलती है, काम का यश प्राप्त नहीं होता है, ऐसे लोगों को गुरुवार व्रत और भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. यदि आप गुरुवार को पूजा पाठ नहीं कर सकते हैं या व्रत नहीं रख सकते हैं, तो इस दिन कुछ वस्तुओं का दान करके भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं गुरुवार के दिन दान (Guruwar Daan) करने वाली वस्तुओं के बारे में, जिनसे कुछ विशेष कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।

गुरुवार के दान:

1. गुरुवार के दिन हल्दी का दान करने से विवाह में होने वाली देरी या कोई भी बाधा हो, वो दूर हो जाती है।

2. आपके जीवन में कई प्रकार की समस्याएं हैं, उनसे आप मुक्ति चाहते हैं, तो गुरुवार के दिन किसी विष्णु मंदिर में जाकर श्रीहरि का दर्शन करें और सुराही दान करें। आपका कल्याण होगा।

3. आप कोई भी काम शुरु करते हैं, तो उसमें विघ्न बाधा आ जाती है या फिर बनता हुआ काम बिगड़ने लगता है, तो ऐसे में गुरुवार के दिन पीला वस्त्र किसी गरीब ब्राह्मण को दान कर दें. आपका काम बनने लगेगा. कार्यों में सफलता प्राप्त होगी।

See also  Aaj Ka Mesh Rashifal, आज का मेष राशिफल 10 दिसंबर : पार्टनर का सहयोग समय पर मिलने से प्रसन्नता रहेगी, स्थायी संपत्ति से बड़ा लाभ हो सकता है।

4. यदि आपकी नौकरी में कोई समस्या आ रही है, तो आपको गुरुवार के दिन विष्णु मंदिर में जाकर श्रीहरि को बेसन के लड्डू और केले का भोग लगाएं, फिर इनका ही दान करें, आपकी समस्या दूर हो सकती है।

5. गुरु ग्रह के दोष या उसकी पीड़ा से परेशान हैं, तो गुरुवार के दिन स्नान के बाद चने की दाल, हल्दी, नमक, पीले वस्त्र, केला, पीले फूल, कांसे के बर्तन, सोना आदि का दान किसी गरीब ब्राह्मण को करें, आपको लाभ होगा।

6. आपको किसी कार्य में आपके भाग्य का साथ नहीं मिल रहा है, आप अपने भाग्य को प्रबल करना चाहते हैं तो गुरुवार के दिन पीले रंग के अन्न जैसे चने की दाल, पीले चावल आदि का दान करें।