अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ हादसा

बीजापुर IED ब्लास्ट स्थल में CRPF DG

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बीजापुर। नक्सलियों ने सोमवार को बीजापुर के कुटरू-बेदरे मार्ग पर अम्बेली में IED ब्लास्ट कर जवानों से भरे वाहन को उड़ा दिया था, जिससे दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवान और ड्राइवर शहीद हो गए. सीआरपीएफ के डीजी वितुल कुमार आज घटना स्थल अम्बेली पहुंचे हैं. डीजी अधिकारियों से घटना के संबंध में एक-एक जानकारी ले रहे हैं. सीआरपीएफ के डीजी वितुल कुमार कहां चूक हुई, कितने दूर तक वायर बिछाया गया था, सारी चीजों का जायजा ले रहे हैं. मौके पर बस्तर आईजी पी.सुंदरराज, डीआईजी कमलोचन कश्यप, एसपी डॉ.जितेन्द्र यादव सहित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं. बता दें कि विस्फोट इतना भयानक था कि शहीद जवानों के शव कई टुकड़ों में विभक्त हो गए थे, जबकि जवानों से भरी स्कार्पियों के परखच्चे उड़ गए और वाहन के पार्ट्स करीब 40 फीट ऊपर उछलकर पेड़ पर जा लटके. इससे समझा जा सकता है कि बड़े पैमाने पर नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया.

 

See also  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से तीन दिवसीय दौरा में