अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

बिन ब्याही मां ने नवजात की बाथरूम में की हत्या, शव को झाड़ियों में फेंका

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, शहडोल। शहडोल जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में रहने वाली एक छात्रा गर्भवती हो गई। उसने छात्रावास में ही एक नवजात को जन्म दिया। इसके बाद उसने बच्ची की हत्या कर शव हॉस्टल के पीछे कूड़ेदान में फेंक दिया। जब लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।

पुलिस घटनास्थल में पहुंचकर शव बरामद कर पीएम कराया। इसके बाद जांच शुरू की तो पूरी घटना सामने आ गई। पुलिस ने आरोपी लड़की के साथ ही उसके साथ संबंध बनाने वाले लड़के को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, मुख्यालय के पांडवनगर क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में 20 नवंबर को पुलिस को जानकारी मिली कि छात्रावास के पीछे कूड़ेदान के ढेर में एक नवजात का शव पड़ा है। खबर होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर लिया था।

शव का जब पीएम कराया गया तो पता चला कि बच्ची के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हुई है। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 302 का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की जांच में पता लगा कि ग्राम गोहपारू में रहने वाली 18 वर्षीय 6 महीने की छात्रा छात्रावास में रहती है। वह कक्षा बारहवीं की छात्रा है। छात्रा का गांव के ही युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।

गांव के बॉयफ्रेंड ने बनाया संबंध दोनों के बीच संबंध बनने के बाद छात्रा गर्भवती हो गई। इसके बाद 18 नवंबर को उसके एक बच्ची को जन्म दिया। छात्रा ने छात्रावास में डिलीवरी के बाद किसी तरह एक दिन नवजात को रखा। इसके बाद बदनामी के डर से दूसरे दिन 19 नवंबर को उसने टॉयलेट में लगी शीट पर पटककर नवजात को मार डाला। मडर के बाद शव छात्रावास के पीछे कूड़ेदान में फेंक दिया था।

See also  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में मनाएंगे गणतंत्र दिवस, कहा- इस शहर को नंबर 1 बनाना है...

डीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी ने दी जानकारी इस घटना में शहडोल के डीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी ने जानकारी दी कि पुलिस की जांच में पता चला कि लड़की छात्रावास की इस बालिका का उसके एक परिचित लड़के के साथ प्रेम संबंध था। दोनों के बीच शारीरिक रिलेशन बनने से छात्रा गर्भवती हो गई। लेकिन ये बात बालिका ने अपने परिजनों से छुपाकर रखी। छात्रा ने छात्रावास में ही नवजात को जन्म दे दिया। नवजात की हत्या की घटना में पुलिस ने लड़की सहित उसके बॉयफ्रेंड को हिरासत में ले लिया है।