अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

बांधवगढ़ में अचानक सामने आया बाघ बजरंग, ठिठके जिप्सी चालक, रोमांचित हुए जंगल सफारी कर रहे पर्यटक

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी कर रहे पर्यटक उस समय रोमांचित हो उठे, जब कच्चे रास्ते पर अचानक झाड़ियों से निकलकर एक बाघ सामने आ गया। कच्चे रास्ते पर कुछ देर चहलकदमी करने के बाद बाघ फिर झाड़ियों में गुम हो गया। एक पर्यटक ने इस दौरान अपने कैमरे से चहलकदमी करता बाघ का वीडियो बना लिया। बुधवार को यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगा है।

जंगल सफारी के दौरान सैलानियों को बाघ दिखाई दिया। इससे पर्यटक उत्साहित हो गए। बताया जा रहा है कि जो बाघ सैलानियों को दिखाई दिया वो बजरंग बाघ है। सफारी में चल रही जिप्सियों के सामने अचानक बजरंग बाघ को देख पर्यटक उत्साहित दिखे।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली जोन में बुधवार को सफारी में गए सैलानी जब सफारी में प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले रहे थे। तब अचानक बजरंग बाघ जिप्सियों के सामने आया गया। इस रोमांचित नजारे को देख पर्यटक खुश हो गए और नजारे को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया।

खितौली के जंगलों में बजरंग की टैरिटरी

जानकारी के अनुसार, बजरंग बाघ की उम्र लगभग 6 साल है। बजरंग ने अपनी टैरिटरी खितौली जोन के एरिया में बना रखा है। बजरंग टाइगर पर्यटकों को अक्सर दिखाई देता है। ये टाइगर पर्यटकों से फ्रेंडली भी है।