अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

बवाल: केंद्र की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध भीड़ ने ट्रेन को किया आग के हवाले

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। केंद्र की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह भीड़ ने एक ट्रेन में तोड़फोड़ की।

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए थाने पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बलिया की डीएम सौम्या अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा, “सुबह से ही स्टेशन पर बलों को तैनात कर दिया गया है। कुछ गुंडे वहां पहुंचे लेकिन उन्हें ज्यादा नुकसान करने से रोक दिया गया। उन्होंने पथराव का प्रयास किया। कार्रवाई की जा रही है।

” केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अग्निपथ स्कीम के खिलाफ बिहार में जारी विरोध को लेकर कहा है कि इसमें आरजेडी के गुंडे भी ऐक्टिव हैं। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में शामिल गैर-छात्रों की पहचान करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवाओं का राजनीतिक इस्तेमाल किया जा रहा है।